Chhattisgarh
Chhattisgarh Naxal Encounter: 25 लाख के ईनामी कमांडर समेत 29 नक्सलियों को जवानों ने किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh Naxal Encounter: कांकेर में छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. जिनका शव बरामद कर लिया गया है. वहीं घटना में 3 जवानों के घायल होने की जानकारी है, जिन्हें हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के अस्पताल ले जाया गया है.
बता दें कि घटनास्थल से नक्सलियों से 7 एके-47, 3 LMG और इंसांस रायफल बरामद किया गया है. क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है. घटना में घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, घटना में डीवीसी कमाडंर शंकर राव, डीवीसी सदस्य ललिता औऱ माधवी के मारे जाने की भी संभावना आईजी ने जताई है. इन पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इसके साथ ही और कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है.