Chaitra Navratri 2024 Fifth Day : नवरात्रि का पांचवा दिन, आज भगवती के स्कंदमाता स्वरूप की हो रही पूजा

Chaitra Navratri 2024 Fifth Day : चैत्र नवरात्रि का आज पांचवा दिन है. आज देवी के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जा रही है. मां स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं. मां की गोद में भगवान कार्तिकेय बैठे हैं. माता के दो हाथ में कमल पुष्प है. वहीं एक हाथ वर मुद्रा में है. देवी का वाहन सिंह है.

नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न देवी मंदिरों में लाखों की संख्या में ज्योत प्रज्ज्वलित की गई है. रायपुर के मां महामाया मंदिर, बिलासपुर के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर, अंबिकापुर स्थित मां महामाया मंदिर, दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर, राजनांदगांव स्थित मां पाताल भैरवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
मंदिरों में हो रहे अनुष्ठान
देशभर के देवी मंदिरों में नौ दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान भी शुरु हो गया है. मां वैष्णो देवी (जम्मू), कालकाजी देवी मंदिर (दिल्ली), मां झंडेवाली मंदिर (दिल्ली), मां उमिया माता मंदिर (गुजरात), अंबाजी मंदिर (गुजरात), शारदा माता मंदिर मैहर (मध्य प्रदेश), गढ़ कालिका- हरसिद्धी देवी उज्जैन (मध्यप्रदेश), मां तारा तारिणी मंदिर (ओड़िशा), तुलजा भवानी मंदिर (महाराष्ट्र), सप्तश्रृंगी देवी (महाराष्ट्र), कामाख्या मंदिर (असम), विंध्यवासिनी मंदिर (उत्तर प्रदेश), देवी चामुंडा मंदिर मैसूर (कर्नाटक) समेत देशभर के देवी मंदिरों में नवरात्रि के अनुष्ठान किए जा रहे हैं.