Chhattisgarh

CG में चड्डा गैंग का आतंकः रात के अंधेरे में शातिर चोरों ने तोड़े 3 घर के ताले, उड़ा ले गए लाखों के गहने और कैश

डोंगरगढ़. जिले से सेंधमारी की घटना सामने आई है. जहं बीती रात 3 सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोर नगदी समेत लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी की घटना को 3 नाकाबपोश युवकों ने अंजाम दिया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आय़ा है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि पूरी घटना डोंगरगढ़ शहर के सलंग रोड की है. जहां नाकाबपोश चोरों ने वायुसेना में कार्यरत हेमंत साहू के घर पर धावा बोला. जहां से नगदी समेत 58 हजार के गहने चोर ले उड़े. इतना ही नहीं चोरों ने हेमंत साहू के 2 पड़ोसियों के घर का भी ताला तोड़ा. जहां से चोरों ने लाखों रुपए के गहने और कैश पर हाथ साफ किय़ा. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज में 3 युवक चड्डा पहने दिखाई दे रहे हैं. जिनके पास ताला तोड़ने के लिए पेंचिस और पेचकस मौजूद था. तीनों ने पेंचिस और पेचकस के मदद से तीनों घर के ताले तोड़े हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button