Chhattisgarh
CG NEWS : सुरक्षा बल ने बरामद किया 5 किलो वजनी IED, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

सुकमा. सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई में सुकमा जिले के कैंप बड़ेसेट्टी से मुलर जाने वाले रास्ते में 5 किलोमीटर की दूरी पर करीब 5 किलो वजनी आईईडी बम बरामद किया गया.

जानकारी के मुताबिक मुलर-बड़ेसट्टी रोड पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था. हालांकि बीडीएस टीम ने सूझबूझ और सतर्कता से मौके पर ही नष्ट कर दिया.