Chhattisgarh
CG BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने माता-पिता और 2 बेटियों को रौंदा, चारों की मौके पर मौत

राजनांदगांव. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को अपने चपेट में ले लिया. चारों की मौके पर ही मौत हो गई है. चारों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरी घटना चिखली थाना क्षेत्र के तिलाई गांव के पास घटी है. जहां एक ही परिवार के 4 लोग बस का इंतजार करते हुए खड़े थे. इसी दौरान खैरागढ़ की तरफ से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में माता-पिता और 2 बच्चे की मौत हो गई.

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.