CG BREAKING: गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने इस पद से दिया इस्तीफा, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचलें…

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद विपक्षी दल के नेता सवाल खड़ा कर रहे हैं और इस्तीफे को नियम के विरुद्ध बताकर जमकर निशाना साध रहे हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा आज कवर्धा पहुंचे और जिला पंचायत कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं इस्तीफा को लेकर अब कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी हमलावर हैं. उनका कहना है कि पंचायती राज अधिनियम में सदस्य को इस्तीफा देने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके बावजूद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस्तीफ़ा दिया है.

जानकारी के अनुसार, कवर्धा विधायक बनने से पहले विजय शर्मा कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य और सभापति की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उन्होंने इस पद को छोड़ते हुए लोगों को आभार जताया है. जिसके लिए वे कवर्धा पहुंचे और अपने समर्थकों से मुलाकात भी की.