Chhattisgarh
CG BREAKING: BJP में शामिल हुए पूर्व PCCF राकेश चतुर्वेदी, गृहमंत्री शाह के मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन

रायपुर. लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का दल बदल का दौर जारी है. इन सबके बीच अधिकारी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए सियासी मैदान में उतर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व वन बल प्रमुख (पीसीसीएफ) राकेश चतुर्वेदी ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
बता दें कि सरोज पांडेय का प्रचार करने आए गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी भाजपा में शामिल हुए हैं. इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप और भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे मौजूद थीं.

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे का प्रचार करने कटघोरा के मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और सरोज पांडे के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील करेंगे.