ChhattisgarhPolitics

CG BREAKING : पूर्व सीएम भूपेश का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, इस जिम्मेदारी की वजह से चुनावी मैदान से किया किनारा

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) लड़ने से इंकार कर दिया है. बता दें कि उनके चुनाव लड़ने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी. जिस पर उन्होंने ऐसी तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. पूर्व सीएम का कहना है कि ‘मैं तो विधायक हूं. मैं प्रदेश भर में घूम-घूमकर प्रचार करना चाहता हूं. मैं समझता हूं कि ये जिम्मेदारी मिलेगी तो ज्यादा अच्छा होगा.’

दरअसल, शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रुप में भूपेश बघेल का नाम राजनांदगांव सीट से प्रस्तावित किया था. जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया था.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली हाईकमान ने भी बघेल को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी दे दी है. वहीं ये भी बता दें कि वरिष्ठ नेताओं काे लोसकभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव भी इस बैठक में रखा गया था. जिसमें ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया. कांकेर से मोहन मरकाम, जांजगीर से शिव डहरिया को लड़ाने का सुझाव दिया गया. वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत, बस्तर से दीपक बैज का नाम सुझाया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button