Chhattisgarh

CG BREAKING: कांग्रेस नेता के हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस जल्द करेगी खूनीकांड का खुलासा…

नारायणपुर. कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस के हाथ बड़ी़ सफलता लगी है. पुलिस ने मामले के 3 आरोपियों को दुर्ग में धरदबोचा है. पुलिस तीनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले को लेकर बड़ा खुलासा पुलिस कर सकती है.

बता दें कि नारायणपुर के बखरुपारा में 13 मई की रात ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम बैस को अज्ञात लोगों ने बीच मोहल्ले में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. घटना के 48 घंटे के भीतर अब सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

जानकारी के अनुसार, विक्रम बैस नारायणपुर के पूर्व विधायक चंदन कश्यप के काफी करीबी थे. साथ ही वे नारायणपुर के बड़े प्यापारी भी थे. इतना ही नही मालवाहक परिवहन संघ के सचिव के पद पर भी थे.

Show More

Related Articles

Back to top button