Chhattisgarh

CG BREAKING: नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, पुलिस एनकाउंटर में 12 नक्सली हुए ढेर, जानिए कहां हुई थी मुठभेड़

Bijapur Naxal Encounter: लाल आतंक के खात्मे के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इन सबके बीच पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाकर 12 माओवादियों को मार गिराया है. सभी 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा रहे हैं. मारे गए नक्सलियों के पास से कई हथियार सहित नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.

बता दें कि पुलिस को गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में नक्सलियों समेत उनके कई बड़े लीडरों के होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद तत्काल डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और बस्तर फाइटर के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया. जहां नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. इलाके में सर्चिंग की जा रही है.

इससे पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

राज्य के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये थे. 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे.

Show More

Related Articles

Back to top button