Chhattisgarh

CG BIG BREAKING: 3 इनामी समेत 35 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इन बड़ी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम…

दंतेवाड़ा. जिले में लाल आंतक खौफ में है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से डरकर 3 इनामी समेत 35 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. गिरफ्तार नक्सलियों में से 3 पर सरकार की ओर से 1-1 लाख का ईनाम घोषित था. सभी ने एसपी गौरव राय के सामने सरेंडर किया है. सभी नक्सली पेंड गिराने, सड़क मं गड्ढा खोदकर मार्ग अवरोध करने जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं दी जाएगी. अब तक कुल 796 नक्सली लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर घर वापसी कर चुके हैं, जिनमें 180 इनामी नक्सली भी हैं.

 बता दें कि बीते दिन लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांकेर में अपनी चुनावी रैली की थी. जहां उन्होंने कहा था कि नक्सलवाद पर करारा प्रहार किया. यहां तक की भरे मंच से अमित शाह ने लाल आतंक को चेतावनी दे डाली और सरेंडर करने में ही भलाई होने की बात कही थी.

Show More

Related Articles

Back to top button