Chhattisgarh

CG BIG BREAKING: Kawardha सड़क हादसे मरने वालों की संख्या पहुंची 19, 8 घायलों का उपचार जारी, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने जताया दुख…

Kawardha Accident: जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाहपानी इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जहां लोगों से भरी पिकअप खाईं में जा गिरी थी. इस भीषण हादसे में 19 लोगों की जान चली गई है. वहीं 8 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और पीएम मोदी ने दुख जताया है.

जानकारी के अनुसार, सभी आदिवासी हैं. जो तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट थे. इसी दौरान पिकअप पहाड़ में अनियंत्रित हो गई और 30 फ़ीट से अधिक ऊंचाई से सीधे खाई में जा गिरी. घटना में 19 लोगों की मौत हुई है. संख्या बढ़ने के आशंका जताई जा रही है. वहीं कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी सेमराहा गांव के रहने वाले हैं. मृतकों में 18 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है.

वहीं खौफनाक घटना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

वहीं पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

Show More

Related Articles

Back to top button