Chhattisgarh

CG BIG BREAKING: Kawardha में दर्दनाक सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, 3 से अधिक घायल, CM साय ने जताया दुख

Kawardha Accident: जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाहपानी इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां लोगों से भरी पिकअप खाई में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 18 लोगों के जान जाने की जानकारी है. वहीं 3 लोगों के घायल भी हुए हैं. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को लेकर सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दुख जताया है.

जानकारी के अनुसार, सभी आदिवासी हैं. जो तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट थे. इसी दौरान पिकअप पहाड़ में अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी. घटना में 18 लोगों की मौत हुई है. संख्या बढ़ने के आशंका जताई जा रही है. वहीं कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी सेमराहा गांव के रहने वाले हैं.

घटना को लेकर सीएम साय ने ट्वीट कर कहा, कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 15 ग्रामीणों के निधन एवं 7 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

https://twitter.com/vishnudsai/status/1792501074416517297

वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ट्वीट कर कहा, कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ट्वीट कर कहा, पंडरिया मे तेन्दूपत्ता तोड़ कर वापस आ थे सड़क हादसे मे 15 मजदूरों की दुःखद मौत की खबर विचलित करने वाली है. सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजली, ऐसी सूचना है कि इस हादसे में कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं, मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए. मृतकों के परिजनों को बिना देर किये सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाए.

Show More

Related Articles

Back to top button