आबकारी नीति घोटाले में CBI ने के. कविता को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है शराब घोटाले का BRS से कनेक्शन ?

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उन्हें पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने के कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी.

शराब घोटाले का बीआरएस कनेक्शन
आम आदमी पार्टी के इस कथित घोटाले का कनेक्शन बीआरसएस से जुड़ चुका है. ई़डी के मुताबिक के. कविता उस साउथ ग्रुप की अहम सदस्य हैं जिन पर शराब लाइसेंस में बड़ा हिस्सा पाने के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है.
8 अप्रैल को हुई सुनवाई में अदालत ने कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने (कविता) गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया है. इसके अलावा सबूत को भी मिटाने की कोशिश की गई है. ऐसे में उन्हें राहत देने पर वो ऐसा फिर कर सकती हैं.