जमीन की भूख इतनी कि कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा… 5 करोड़ की जमीन 99 लाख में खरीद ली, पूर्व विधायक समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर. जमीन की भूख इस कदर बढ़ गई है कि लोग अब कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला न्यायधानी से सामने आया है. इसमें कोई और नहीं, पूर्व विधायक और उनके बेटे शामिल हैं. जिन्हें जमीन की भूख इतनी थी कि कब्रिस्तान को हथियाने से गुरेज नहीं किया. अब चूंकि ये मामला विधायक से जुड़ा था, सो शिकायत दर्ज करने या कुछ भी कार्रवाई करने में खाकी के पसीने छूट रहे थे. इसलिए शिकायत करने के बाद किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया.

अब अदालत ने इस पर पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने पाली-तनाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा और उनके बेटे समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है.
5 करोड़ की जमीन 99 लाख में खरीद ली
दरअसल, शहर विद्यानगर में रहने वाले आलोक विल्सन, जो कि चर्च ऑफ खाईस्ट मिशन इन इंडिया कुदूदंड के सदस्य हैं, ने शिकायत की है कि संस्था के कथित पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा और उनके बेटे को कब्रिस्तान की एक एकड़ जमीन 99 लाख 22 हजार 500 रुपये में बेच दी है. बेची गई जमीन संस्था के रिकॉर्ड में ईसाई कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है. शिकायतकर्ता के मुताबिक जमीन की कीमत चार से पांच करोड़ रुपये है. इसी मूल्य में सौदा करने के बाद आपसी सौदा मूल्य 99 लाख रुपये बताया गया है.
कोर्ट के आदेश के बाद
आलोक ने सिविल लाइन पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी. लेकिन चूंकि मामला पूर्व विधायक से जुड़ा था, लिहाजा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद आलोक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. तब कहीं जाकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बैरन उर्फ बिरन साय कुजुर, निवासी चर्च आफ खाइस्ट मिशन कम्पाउण्ड कुदूदण्ड, बिरिम साय टोप्पो, दीपक फिलीमोन निवासी टिकरापारा, महावीर कुजूर निवासी उस्लापुर, हेमिल्टन थॉमस निवासी ओमनगर जरहाभाठा, जेडब्लू दास निवासी रायपुर, पुष्पा मिंज निवासी उस्लापुर, अरूण टोप्पो, पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा व उनके बेटे शंकर केरकेटटा निवासी उरांवपारा पोलमी थाना पाली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.