क्या आपके पास भी है BSNL का सिम, तो आपके लिए है खुशखबरी, कंपनी जल्द शुरू करने वाली है 4G सर्विस, इसके बाद 5G की तैयारी

बीएसएनएल सिम यूज करने वालों के लिए अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इस साल अगस्त से देशभर में 4G सर्विस शुरू करने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL की ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगी. इस स्वदेशी तकनीक को आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टेलीकॉम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन C-DoT (C-DoT) के एक संघ ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. इसका प्रयोग करते हुए BSNL ने पंजाब में 4G सर्विस शुरू कर करीब 8 लाख ग्राहक जोड़े हैं.
4G नेटवर्क पर 40-45 मेगाबिट प्रति सेकेंड की मैक्सिमम स्पीड का दावा है. जिसे पायलट चरण के दौरान 700 मेगाहर्ट्ज (मेगाहर्ट्ज) के प्रीमियम स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ 2,100 मेगाहर्ट्ज बैंड में लॉन्च किया गया था. पंजाब में सी-डॉट की 4G टेक्नोलॉजी कोर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 4G नेटवर्क तैनात करने के लिए बीएसएनएल से लगभग 19,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है. इस नेटवर्क को बाद में 5G में अपग्रेड किया जा सकता है.
BSNL पूरे भारत में 4G और 5G सर्विस के लिए 1.12 लाख टावर लगा रहा है. कंपनी ने देशभर में 4G सर्विस के लिए 9,000 से ज्यादा टावर लगाए हैं. इनमें से 6,000 से ज्यादा टावर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा सर्कल में हैं.