प्यार, झगड़ा और खौफनाक अंजामः CG में BF और GF के बीच हुआ विवाद, फिर ‘Jaan’ ने ली जान, जानिए क्या थी कत्ल की वजह…

Murder of Girlfriend: एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही कातिल आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-
बता दें कि पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन इलाके का है. जहां प्रेमी जोड़े 5 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे. बीती रात दोनों का खाना निकालने को लेकर विवाद हुआ. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई और धक्कामुक्की भी हुई. इस दौरान लड़ाई में लड़के की गर्लफ्रेंड दरवाजे से जा टकराई और फिर गिर गई. उसके बाद वह बेसुध हो गई औऱ उसकी जान चली गई.

वहीं बॉयफ्रेंड लड़की को खून से लथपथ देख लड़का मौके से फरार हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि लड़की जमीन पर लहूलुहान पड़ी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी को बिना देरी किए तखतपुर से धर दबोचा.