Crime

मोहब्बत में मासूम का मर्डर… प्रेमिका के प्यार पर प्रेमी को हुआ शक, फिर उसके बेटे को दी ऐसे उतारा मौत के घाट, जानिए खूनीकांड की खौफनाक कहानी

CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां लवर ने ही माशूका की खुशियों का गला घोट दिया. युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर के बेटे को मौत के घाट उतार दिया. युवक को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो उठे.

बता दें कि पूरा मामला मध्यप्रदेश के बैतूल का है. जहां एक महिला अपने बेटे के साथ प्रेमी के घर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों से वह महिला के चरित्र पर शंका करने लगा था. उससे लगता था कि महिला का किसी और से अफेयर चल रहा है. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए. झगड़े से परेशान महिला अपने बेटे को आरोपी के पास छोड़कर अकेले रहने के लिए किसी दूसरे जगह पर चली गई थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आऱोपी शराब के नशे में घटना के दिन लड़के को उसके स्कूल लेने गया. फिर वहां से उसे सुनसान बिल्डिंग में ले जाकर बीयर की टूटी हुई बोतल से उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button