‘BJP का पुराने चेहरों पर भरोसा खत्म’ ? बृजमोहन अग्रवाल और सरोज पांडेय को बनाया बलि का बकरा, PCC चीफ बैज ने भाजपा को लिया आड़े हाथ…

रायपुर. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने करारा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल और सरोज पांडेय को बलि का बकरा बनाया गया है.
आगे दीपक बैज ने कहा, हम शुरू से कह रहे थे कि बीजेपी पुराने चेहरों को रिपीट नहीं करेगी. सिर्फ दो चेहरों को मजबूरी में रिपीट किया गया है. इनको पता था पुराने चेहरों को रिपीट करते तो चुनाव हारते. जो नाम घोषित किए गए हैं, उसमें इन चेहरों पर गुटबाजी दिख रही है.
बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी से बचने ऐसा हथकंडा अपनाया है. ये नहीं चाहते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश की राजनीति करें. उन्हें सेंट्रल में भेजकर गुटबाजी को साफ कर दिया है.
बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव की 11 सीटों के लिए नए चेहरों पर दांव लगाया है. भाजपा की सूची में केवल 2 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा गया है. जिन 2 सीटों पर सांसदों की टिकट नहीं काटी गई है, उसमें दुर्ग से विजय बघेल और राजनांदगांव से संतोष पांडेय हैं. जिन पर भाजपा आलाकमान ने भरोसा जताया है.