Chhattisgarh

Bemetara gunpowder factory blast : फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मजेस्ट्रीयल जांच शुरू, 45 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी टीम

बेमेतरा. बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट (Bemetara gunpowder factory blast) मामले में मंगलवार को मजेस्ट्रीयल जांच (magisterial inquiry) शुरु हो गई है. बेरला SDM पिंकी मनहर के नेतृत्व में फैक्ट्री में ब्लास्ट की न्यायिक जांच की जा रही है. टीम 4 बिंदुओं पर जांच कर रही है.

जांच के बिंदु

  • विस्फोट का कारण
  • दुर्घटना/विस्फोट के लिए यदि कोई त्रुटि लापरवाही है, तो उत्तरदायित्व का निर्धारण
  • फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपायों का परीक्षण, अनुज्ञप्ति, भंडारण उपयोग आदि का विवरण
  • 4 अन्य कोई सुझाव या बिंदु, जो जांच अधिकारी सम्मिलित करना आवश्यक समझें.

45 दिन में जांच पूरी करने का निर्देश

बेमेतरा जिला कलेक्टर ने 27 मई को इन चार बिंदुओं के आधार पर जांच का आदेश जारी किया था. जिसमें SDM पिंकी मनहर के नेतृत्व में 45 दिन के अंदर न्यायिक जांच की जाएगी. जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी.

बता दें कि बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में ग्राम पिरदा स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार को ब्लास्ट (Bemetara gunpowder factory blast) हो गया था. जिसमें 8 से 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बल्कि जिन 7 घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था, उसमें से एक शख्स की मौत हो चुकी है.

ब्लास्ट का शिकार हुए लोगों के चिथड़े उड़ गए हैं. ब्लॉस्ट का असर फैक्ट्री के कई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया है. वहीं फैक्ट्री के आसपास स्थित कई मकानों के क्षतिग्रस्त हुए थे.

Show More

Related Articles

Back to top button