National

मोबाइल, कैमरा, VIP दर्शन सब बंद : चारधाम यात्रा पर अब नहीं बना पाएंगे रील्स, ना ले पाएंगे फोटो, लाखों की इस भीड़ में क्या अब भी ब्लॉगर्स हीं होंगे या दिखेंगे श्रद्धालु

Char Dham Yatra 2024. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री जाने वाले यात्री अब ना रील बना पाएंगे, ना ही फोटो ले पाएंगे. क्योंकि उत्तराखंड सरकार और मंदिर प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है. जिसके मुताबिक मंदिर के 50 मीटर के आसपास आप कोई भी मोबाइल फोन या कैमरे का प्रयोग नहीं कर सकते. चार धाम मंदिर में 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाने या फोटो खींचने पर रोक लगा दी गई है.

इतना ही नहीं मंदिर में वीआईपी दर्शन पर भी रोक लगा दी गई है. 31 मई तक चारो मंदिरों में कोई वीआईपी दर्शन नहीं होंगे. हालांकि पहले ये रोक 25 मई तक थी. अब इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. इन पाबंदियों के पीछे लोगों का रील्स बनाना, फोटो खींचना मुख्य कारण है. पुजारियों और लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कि एसी गतिविधियां पारंपरिक मानदंडों का उल्लंघन करती हैं.

इधर ज्यादा भीड़ होने की वजह से भी ये फैसला लिया गया है. अब तक दर्शन के लिए 26 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. लगातार बढ़ रही भीड़ से व्यवस्थाएं भी चौपट हो रही हैं. इस संबंध में सरकार कई बार बैठकें कर चुकी हैं. यात्रा मार्ग में घंटो जाम लग रहा है. लोगों कों 20-25 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है.

अब घट जाएगी यहां आने वालों की संख्या ?

सरकार और मंदिर प्रशासन की ओर से रील्स बनाने और फोटो खींचने पर रोक लगाने के बाद ये देखना होगा कि अब कितने श्रद्धालु या लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं. क्या इन पाबंदियों के बाद अब भी लोगों की भीड़ बढ़ेगी ? क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार रील्स बनाने वालों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई कमेंट्स और रील वायरल हो रही हैं जिसमें ऐसा दिखाया जा रहा है कि आजकल धार्मिक स्थलों पर जो भीड़ इकट्टठा हो रही है, इनमें से 99 प्रतिशत लोग केवल रील बनाने या फोटोग्राफी के लिए ही यहां आ रहे हैं. खैर अब देखने वाली बात ये है कि लाखों की इस भीड़ में अब कितने श्रद्धालु दिखते हैं और कितने ब्लॉगर्स.

Show More

Related Articles

Back to top button