National

Badrinath Dham : कल खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, पूजन अनुष्ठान के बाद भक्तों को दर्शन देंगे भगवान बद्रीविशाल

बाबा केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के बाद कल यानी 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के खुल जाएंगे. सुबह 6 बजे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच खोले जाएंगे। इसे लेकर मंदिर में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बद्रीनाथ मंदिर को करीब 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.

ऐसे खोले जाएंगे भगवान बद्रीविशाल के मंदिर के पट

12 मई को सुबह पांच बजे सबसे पहले रावल धर्माधिकारी वेदपाठि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की विधि शुरू होगी. सुबह 6 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. कपाट खुलने के बाद सबसे पहले माता लक्ष्मी गर्भ गृह से निकलकर मंदिर की परिक्रमा करेंगी और अपने मंदिर में विराजमान होगी.

इसके बाद कुबेर जी बामणी गांव से आकर मंदिर परिसर से उद्धव के साथ बद्री विशाल मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. 6 बजे भगवान की चतुर्भुज मूर्ति में घृत कंबल को अलग कर अभिषेक किया जाएगा. उसके बाद भगवान बद्रीविशाल के श्रृंगार दर्शन होंगे.

कल खुलेगा जगद्गुरु आदि शंकराचार्य का मंदिर

बद्रीनाथ धाम मंदिर परिक्रमा स्थित गणेश, घटाकर्ण, आदि केदारेश्वर और जगद्गुरु आदि शंकराचार्य मंदिर भी खुलेगा. जिसके बाद श्रद्धालु जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की गद्दी का भी दर्शन कर पाएंगे. इसके साथ ही माता मूर्ति मंदिर, तपोवन सुभाई ( जोशीमठ ) स्थित भविष्य बद्री मंदिर के कपाट भी खोले जाएंगे.

रावल करते हैं पहली पूजा

बद्रीनाथ धाम के दरवाजे खुलते ही सबसे पहले रावल (पुजारी) अंदर प्रवेश करते हैं. जिसके बाद वे गर्भगृह में जाकर भगवान की प्रतिमा के ऊपर से घृत कंबल को हटाते हैं. मंदिर में पहली पूजा भी रावल (पुजारी) ही करते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button