Lok Sabha Election को लेकर नेताओं का बैक-टू-बैक दौरा, एमपी में सभा करेंगे सीएम साय, तो कबीरधाम में ताकत झोकेंगे पूर्व सीएम बघेल

रायपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूर्ण हो चुका है. अब दूसरे चरण के प्रचार के लिए नेताओं का दौरा शुरु हो गया है. छत्तीसगढ़ के नेता अन्य प्रदेशों में प्रचार करने जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में भी लगातार नेताओं के दौरे चल रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज एमपी के कटनी जिले के दौरे पर रहेंगे.

वे 11 बजे रायपुर से रवाना होकर 12.30 बजे कटनी जिला के बहोरीबंद में चुनावी सभा करेंगे. यहां से वे पन्ना जिला जाएंगे. यहां भी सीएम एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम 5 बजे वे रायपुर पहुंचेंगे.
पूर्व सीएम का प्रचार जारी
इधर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल का प्रचार भी लगातार चल रहा है. वे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कबीरधाम विधानसभा में ताकत झोकेंगे. वे 11 बजे पनेका गांव से जनसम्पर्क की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे कुल 15 गांव में जनसंपर्क करेंगे. साथ ही वे केंद्र सरकार की 10 साल की विफलता भी जनता तक पहुंचाएंगे.
सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट भी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे दोपहर 2.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट से ग्राम मोहड़ विकासखंड डोंगरगांव के लिये रवाना होंगे. इसके बाद वे 4.45 पर डोंगरगांव जिला राजनांदगांव पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. फिर शाम 5.15 बजे ग्राम हथौद विकासखंड गुरूर जिला बालोद के लिये रवाना होंगे. जहां वे शाम 7 बजे ग्राम जिला बालोद पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे.



