Chhattisgarh

ASP TRANSFER BREAKING: राज्य शासन ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए इन जिलों के एडिशनल एसपी, आदेश जारी…

रायपुर. प्रदेश में तबादलों को दौर जारी है. एक बार फिर राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 76 अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षकों के तबादला किया है. इस तबादले की सूची में कई जिलों के एडिशनल एसपी का नाम भी शामिल है. जिसका आदेश गृह विभाग के अवर सचिव ने जारी किया है.

जारी आदेश के मुताबिक कीर्तन राठौर को बतौर एडिशनल एसपी (रायपुर ग्रामीण) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एडिशल एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर का एएसपी बनाया गया है. जेपी बढ़ई को एएसपी अंतागढ़ कांकेर, एएसपी पीतांबर पटेल को मोहला मानपुर, एएसपी सुखनंदन राठौर को एएसपी दुर्ग शहर और आकाश राव गिरिपुंजे को सुकमा एएसपी का प्रभार दिया गया है. वहीं एडिशन एसपी अभिषेक माहेश्वरी को जगरगुंडा सुकमा कैंप में पोस्टिंग दी गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button