
CRIME NEWS: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बेटी पैदा होने से नाराज पति ने पत्नी के सिर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि पूरा मामला उत्तरप्रदेश के नोएडा का है. जहां बेटी पैदा होने के गुस्से से हरेंद्र नामक शख्स ने अपनी पत्नी रीना गिरी की हत्या कर दी. मामले की शिकायत मृतका के भाई ने पुलिस से की. उसने पुलिस को बताया कि उसका जीजा बेटी पैदा होने से काफी नाराज था. वह चाहता था कि उसका बेटा हो, लेकिन उसकी बहन ने बेटी को जन्म दिया. बस इसी बात से गुस्सा होकर उसने खूनीकांड को अंजाम दिया.

वहीं पुलिस ने जानकारी मामले की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मृतका के पति हरेंद्र गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी छीजारसी गांव में किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.