Chhattisgarh
‘सरेंडर कर दो वरना’… CG में नक्सलियों को अमित शाह की चेतावनी, जानिए भाजपा नेता ने चुनावी मंच से क्या कहा…

कांकेर. लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दल रैली पर रैली कर रहे हैं. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांकेर में अपनी चुनावी रैली की. जहां उन्होंने नक्सलवाद पर करारा प्रहार किया. यहां तक की भरे मंच से अमित शाह ने लाल आतंक को चेतावनी दे डाली और सरेंडर करने में ही भलाई होने की बात कही.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नक्सलियों के लिए एक फरमान जारी करते हुए कहा, पीएम मोदी ने देश में आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का काम किय़ा है. 250 से अधिक नक्सलियों और आतंकियों ने सरेंडर किया है.
आगे अमित शाह ने ये भी कहा कि, नक्सलियों के वजह से ही आज आदिवासियों को घर बिजली नहीं पहुंच पा रही है. बचे नक्सली सरेंडर कर दो वरना लड़ाई का परिणाम आप जानते हो.