ChhattisgarhPolitics

भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारने वाला अमर अग्रवाल गिरफ्तार, पुलिस ने रायपुर में दबोचा, दिल्ली भागने की फिराक में था नेता

रायगढ़. खरसिया में जमीन विवाद पर भाजपा नेता को गोली मारने वाले नेता अमर अग्रवाल को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान आरोपी के दिल्ली भागने की बात सामने आई थी. इस रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर रायगढ़ पुलिस ने रायपुर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर आरोपी को धर दबोचा.

वहीं घटना में घायल भाजपा नेता गोपाल गिरी का रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि ये मामला सोमवार का है. जमीन विवाद पर खरसिया में आम आदमी पार्टी के नेता अमर अग्रवाल के भाजपा नेता गोपाल गिरी को गोली मार दी थी.

इस घटना के बाद घायल गोपाल गिरी को खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाशी शुरु की गई थी. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्तार में ले लिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button