ChhattisgarhNational

‘रावण ने सीता का हरण किया और PM MODI ने… अलका लांबा का प्रधानमंत्री पर करारा हमला

Loksabha Election 2024: कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जंग जारी है. दोनों दल एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इन सबके बीच दुर्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस का प्रचार करने पहुंची अलका लांबा ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. अलका लांबा ने इस दौरान कहा, रावण ने सीता का हरण किया था और पीएम मोदी गरीबों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है. ये सीट कांग्रेसे के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाती है क्योंकि, वहीं से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू भी आते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का लगातार आना-जाना लगा हुआ है. इसी कड़ी में अलका लांबा दुर्ग पहुंची और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का प्रचार करते हुए पीएम मोदी को जमकर आड़े हाथ लिया.

पीएम मोदी पर हमला करते हुए अलका लांबा ने कहा, भाजपा की सभी योजनाएं असफल रही हैं. आगे उन्होंने कहा, लोग पीएम मोदी और बीजेपी केवल एक ही रंग के लिए वोट मांगते हैं जबकि कांग्रेस तीन रंगों से बने तिरंगे के लिए वोट मांग रही है. उन्होंने कहा कि बहुत लोग रावण को बड़ा ब्राह्मण मानते हैं, पूजा होती है. मुझे लगता है कि रावण में 10 कमियां थीं. मां सीता का उसने अपहरण किया, मर्यादा पुरुषोत्तम राम और पूरी लंका मां सीता के लिए रावण से अपना सब कुछ त्याग कर लड़े. प्रधानमंत्री जी देश के गरीब मजदूर के अधिकार का हनन करके पूंजीपति मित्रों को सौंप रहे है, अब फर्क आप देख लीजियेगा मैंने किसके लिए क्या कहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button