ChhattisgarhNationalPolitics
CG की दो नेत्रियों को AICC ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इन दो विधानसभा का बनाया पर्यवेक्षक

यपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्य की दो वरिष्ठ नेत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. AICC ने आदेश जारी करते हुए दोनों नेत्रियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम दायित्व सौंपा है. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और सांसद राजीव शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

पार्टी ने पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया और पूर्व लोकसभा सांसद छाया वर्मा को हिमाचल प्रदेश में पर्यवेक्षक (Observer) नियुक्त किया है. इसमें से पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया को हिमाचल की शिमला-04 क्षेत्र की ठियोग विधानसभा की जिम्मेदारी दी है. वहीं पूर्व सांसद छाया वर्मा को शिमला-04 क्षेत्र के चौपाल विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाया है.
आदेश कॉपी-


