ChhattisgarhNationalPolitics

CG BREAKING : पूर्व सीएम भूपेश पार लगाएंगे राहुल की नइया! AICC ने बनाया रायबरेली का ऑब्जर्वर

रायपुर. पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अब वे रायबरेली की कमान संभालेंगे. पार्टी ने उन्हें रायबरेली का ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है. इस संबंध में AICC ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें इससे पहले भी भूपेश बघेल को यूपी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है. यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ भी काम किया है. अब वे राहुल गांधी के साथ रायबरेली में काम करेंगे.

रायबरेली में 20 मई को मतदान होना है. राहुल गांधी 3 मई को यहां से नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं राहुल के सामने बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अब देखना ये है कि रायबरेली से राहुल कितनी मार्जिन से जीतते हैं.

मां की जगह लगेंगे चुनाव

रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. ये सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली सीट खाली हो गई थी. ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए इस सीट से राहुल गांधी को मैदान में उतारा है.

Show More

Related Articles

Back to top button