लाल आतंक से प्रभावित क्षेत्र में दो दशक बाद गूंजी घंटे-घड़ियाल की आवाज : 20 बरस से बंद पड़े मंदिर का CRPF जवानों ने कराया जीर्णोद्धार

हिंदू पंचाग के अनुसार नव संवत्सर यानी नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल के पहले पूरे देश में जबरदस्त उत्साह दिखा. लोगों ने नए साल का भव्य स्वागत किया. साथ ही नवरात्रि का पहले दिन ने लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया. इसी बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक सुंदर तस्वीर सामने आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया में देखा जा सकता है.

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सुकमा में करीब 20 साल से बंद पड़े श्रीराम मंदिर में दो दशक बाद पूजा हुई. ये मंदिर सीआरपीएफ के जवानों ने दोबारा खोला. जवानों ने मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया और दो दशक के बाद यहां दोबारा पूजा-अर्चना शुरु हुई.
साव ने पोस्ट कर लिखा है कि- हिंदू नववर्ष पर सुकमा में 20 वर्षों से बंद पड़े श्रीराम मंदिर में पुनः पूजा शुरू हुई. सीआरपीएफ के हमारे जवानों ने मंदिर का जीर्णोधार कराया. इसके साथ ही साव ने जवानों का पूजा करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो में सीआरपीएफ के जवान ग्रामीणों के साथ मिलकर मंदिर की साफ-सफाई करते दिख रहे हैं. वहीं पूजा-अर्चना करते भी जवानों और ग्रामीणों को देखा जा सकता है.