आपको शर्म नहीं आती, प्रधानमंत्री जी… संयज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर साधा निशाना, जनता तक पहुंचाया केजरीवाल का ये संदेश

कथित शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पड़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक संदेशा भेजा है. उन्होंने अपने संदेश में जनता से कहा है कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है. मैं आतंकवादी नहीं हूं.’ इसकी जानकारी आज आप नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

संजय सिंह ने पीएम को लेकर कहा कि ‘ऐसा व्यवहार आप कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल के साथ, आतंकवादी जैसा. आपको शर्म नहीं आती. प्रधानमंत्री जी अपनी दुर्भावना में इस कदर अपनी नफरत में आप आगे बढ़ चुके हैं कि उनके परिवार से उनकी पत्नी से उनकी मुलाकात बीच में शीशे की दीवार खड़ी करके आप करते हैं.’
केजरीवाल के खिलाफ पीएम के मन में नफरत- संजय सिंह
संजय सिंह ने आगे कहा कि ‘पंजाब जैसे सूबे के मुख्यमंत्री जिनको Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, दिल्ली के तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री की मुलाकात आप शीशे की दीवार खड़ी करके कराते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने, प्रधानमंत्री ने इस कार्रवाई से जाहिर कर दिया है कि उनके मन में पूरी तरीके से नफरत दुर्भावना और बदले की भावना अरविंद केजरीवाल के लिए भरी हुई है.’