NationalSports

…’तो मैं तुरंत संन्यास ले लूंगा’: टेस्ट सीरीज जीतते ही Rohit Sharma ने बता दिया कब लेंगे संन्यास, जानिए हिटमैन ने क्या कहा ?

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैड के खिलाफ टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए हैं. इस सीरीज में रोहित के बल्ले से 2 शतक भी निकले. सीरीज जीतने के बाद रोहित ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

धर्मशाला टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘एक दिन, जब मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि मैं अच्छा नहीं हूं तो मैं तुरंत संन्यास ले लूंगा.’ हालांकि, रोहित ने पिछले कुछ सालों में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं.’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ विदेशी धरती पर 2 मैचों की हुई टेस्ट सीरीज के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम आम तौर पर पहला टेस्ट हार जाते हैं और फिर हम दूसरे, तीसरे, चौथे टेस्ट में जीत हासिल करते हैं. इसलिए मुझे निराशा हुई कि हमने केवल 2 मैच खेले.’ बता दें कि इस सीरीज को भारत 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था.

इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद कप्तान रोहित ने कहा, ‘जब आप इस तरह का टेस्ट जीतते हैं, तो सब कुछ सही होना चाहिए. किसी स्तर पर लोग आने वाले हैं और आगे भी आने वाले हैं, हम यह जानते हैं. इन लोगों के पास शायद अनुभव की कमी है, उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और मैं यहां खड़ा होकर देख सकता हूं कि इन लोगों ने दबाव में काफी अच्छा खेल दिखाया है. इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है और यह देखकर अच्छा लगा.’

Show More

Related Articles

Back to top button