9 May Rashifal : इन जातकों के वैवाहिक कार्य में आ रही रुकावट दूर होगी, इन लोगों को संतान पक्ष से मिलेगा शुभ समाचार

मेष- विवाह संबंधी कार्य में आ रही रुकावट दूर हो सकती है. प्रिय मित्र से मुलाकात हो सकती है. दांपत्य जीवन में कोई सुखद घटना घट सकती है. जिससे पति-पत्नी के मध्य निकटता बढ़ेगी. संतान की ओर से सुख सहयोग मिलेगा.
वृषभ- प्रेम संबंध में अकारण वाद विवाद हो सकता है. दांपत्य जीवन में आई दूरियां किसी प्रियजन के हस्तक्षेप से दूर हो सकती है. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. नि: संतान लोगों को संतान से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा.
मिथुन- प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण दूरियां बढ़ सकती है. नौकरी छूटने या निलंबित होने के कारण भारी दुख सहना पड़ेगा. पत्नी से दूर जाना पड़ सकता है. संबंधों में संतुलन बनाए रखें.
कर्क- लव मैरिज की योजना में पिता का विशेष सहयोग मिलेगा. जिससे प्रेम विवाह की आपकी योजना सफल हो सकती है. आज नौकरी लगने से आपको और आपके परिजनों को बहुत प्रसन्नता होगी. जीवन साथी के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
सिंह- संतान की भविष्य की चिंता बनी रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपकी विनम्रता लोगों को प्रभावित करेगी. लोग आपसे मित्रता करने के लिए उत्सुक रहेंगे. परिवार संग किसी पर्यटन स्थल की यात्रा करेंगे.
कन्या- किसी अनजान व्यक्ति से मित्रता न करें. दूर देश से किसी परीजन का सुखद समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में परस्पर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वैवाहिक कार्य में आ रही बाधा दूर होगी.
तुला- किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. चिंताएं दूर होगी. कार्य क्षेत्र में आपके प्रति लोगों में मान सम्मान का भाव रहेगा. जिससे आपके मन को सुकून और शांति मिलेगी.
वृश्चिक- प्रेम प्रसंग की बातें आगे चल पड़ेगी. वैवाहिक जीवन में आई दूरियां खत्म होगी. सहोदर भाई बहनों के साथ किसी पर्यटक स्थल की सैर को जा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन पाकर आपको बेहद खुशी होगी.
धनु- प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा आपको विशेष महत्वपूर्ण कार्य में मदद करने से उसे व्यक्ति के प्रति आपके मन में कृतज्ञता का भाव रहेगा. संबंधों में दूरियां बढ़ सकती है.
मकर-प्रेम संबंध में अकारण वाद विवाद हो सकता है. वैवाहिक जीवन में अत्यधिक क्रोध और कड़वी वाणी का प्रयोग करने से बचें. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.
कुंभ- आज किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. अतरंग संबंध में शक और भ्रम, संदेह के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं. पूजा, पाठ में मन नहीं लगेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम में आपको व्यर्थ अपमान सहना पड़ सकता है.
मीन- विद्यार्थियों को अपने प्रियजनों से दूर जाना पड़ सकता है. जिससे उन्हें अपनी प्रियजनों की बेहद याद आएगी. प्रेम प्रसंग में स्थित कुछ सकारात्मक रहेगी. संतान पक्ष की भावनाओं का सम्मान करें.