Chhattisgarh
CG में सांप के काटने से 7 साल की मासूम की मौत

गरियाबंद. अमलीपदर थाना क्षेत्र के बिरीघाट गांव में सांप के काटने से 7 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बच्ची बिस्तर पर सो रही थी. इस बीच उसे सांप ने डस लिया. परिजन आनन फानन में बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

गांव में अक्स ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में कई बार परिजन झाड़-फूंक में फंस जाते हैं. जबकि ऐसा करना केवल अपना समय खराब करना है. झाड़-फूंक की बजाय लोगों को डॉक्टर के पास जाना चाहिए. जहां उचित इलाज मिलने से मरीज को बचाया जा सकता है.