
एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक अज्ञात वाहन ने कार को ठोकर मार दी. घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
बता दें कि पूरी घटना राजस्थान के सवाई माधोपुर में घटी है. यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को ठोकर मारी है. घटना के वक्त कार में 8 लोग सवार थे. मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई. 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष शर्मा एवं उसकी पत्नी अनीता, कैलाश शर्मा एवं उसकी पत्नी संतोष, सतीश शर्मा एवं उसकी पत्नी पूनम के रूप में हुई. घायलों की पहचान मनीष शर्मा के बच्चे मनन और दीपाली के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि कार को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है.