6 May Rashifal : इन जातकों को अपने स्वास्थ्य पर देना होगा ध्यान, इन लोगों के प्रेम संबंध में आएगी निकटता, जानिए अपना राशिफल

मेष- आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. राजनीति में मित्रों एवं परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. किसी पुराने वाद विवाद से छुटकारा मिलेगा. तकनीकी कार्य में दक्ष लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण सरकारी योजना अथवा अभियान का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होगा.

वृष- आज अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. ज्यादा भावुकता में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. जो आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. राजनीति के क्षेत्र में लगे लोगो को संघर्ष करना पड़ेगा. छोटी-छोटी यात्रा के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में अचानक लाभ और उन्नति के अवसर प्राप्त होने की संभावना है. अपनी आवश्यकताओं पर काबू रखें.
मिथुन- आज महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय ले. विरोधी आपसे जलेंगे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ हो सकता है.
कर्क- आज भूमि संबंधी कार्य में अकारण बाधा आ सकती है. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. राजनीति में अपेक्षित जन सहयोग समर्थन मिलने से वर्चस्व में वृद्धि होगी. व्यापारिक स्थित सुधरेगी. दूर-देश में बसे किसी प्रियजन का शुभ संदेश प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में बॉस के साथ व्यर्थ वाद विवाद करने से बचें.
सिंह- आज कार्यक्षेत्र में अधिक संघर्ष करना पड़ेगा. छोटी-छोटी यात्रा के योग बनेंगे. नौकरी में अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को व्यवसाय में लाभ के संकेत प्राप्त होंगे. अपने आत्मविश्वास को कम न होने दे.
कन्या- आज परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन की सराहना होगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मदद मिलेगी. व्यापारिक मित्रों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. राजनीति में नवीन दायित्व मिलेंगे. यात्रा पर जा सकते हैं.
तुला- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा. अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की कोशिश करें. समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरे के भरोसे न छोड़ें. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न व्यक्ति कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक सतर्क रहें. व्यापार में व्यापार करने वाले लोगों को व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी.
वृश्चिक- आज राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. किसी पुराने मित्र से भेंट होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण सजगता एवं सावधानी से करें. अन्यथा काम बिगड़ सकता है. व्यापार में मित्र सहयोगी सिद्ध होंगे. व्यापारिक यात्रा सफल होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. झगड़े में शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. किसी वरिष्ठ परिजन से धन और वस्त्र प्राप्त होंगे.
धनु- जेल में बंद लोगों को आज जेल से मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. भूमि भवन वाहन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. प्रेम संबंधों में संलग्न व्यक्तियों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए.
मकर- कार्य क्षेत्र में सहयोगियों के साथ मतभेद आदि उभर सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वाहन, भूमि, भवन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को इस दिशा में सोच विचार कर कार्य करना होगा. हानि हो सकती है. शरीर में थकान, जुकाम आदि की शिकायत हो सकती है. मानसिक तनाव से बचें. अपने को व्यस्त रखने का प्रयास करें.
कुंभ- नया उद्योग या धंधा शुरू करने की योजना सफल होगी. आपकी सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी. भूमि ,भवन, मकान आदि खरीदने की योजना सफल होगी. परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिसे परिजनों के बीच आपके प्रति सम्मान एवं आदर का भाव रहेगा. प्रेम संबंध में आज आपको बेहद खुशी मिलने वाली है. प्रेम संबंध में निकटता आएगी.
मीन- व्यापारिक साझेदारी उन्नति कारक सिद्ध होगी. देव ब्राह्मण में भक्ति भाव बढ़ेगी. वाहन सुख में वृद्धि होगी. राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. तनाव मुक्त होंगे. परिवार में किसी अतिथि के आगमन से खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.