मौत बनकर दौड़ा ट्रकः बेटी की शादी तय कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, 5 की मौके पर चली गई जान, 4 की हालत नाजुक…

Road Accident: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को ठोकर मार दी. सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई. वहीं घटना में 4 लोगों की गंभीर चोटें आई है. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि एक परिवार अपनी बेटी का रिश्ता तय करके हांसी से लौट रहे थे. इस दौरान हिसार-दिल्ली नेशनल हाइवे पर हिसार सेक्टर 27-28 मोड़ के पास उनकी कार को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह ट्रक चालक की लापरवाही बताई जा रही है. लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रहे हैं. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है.