National

4 May Rashifal : आज इन जातकों को मिलने वाली है खुशखबरी, इन लोगों को कोर्ट-कचहरी के मामलों में मिल सकती है सफलता, जानिए अपना राशिफल

मेष- सामान्य परिस्थितियों का डटकर सामना करें. विरोधी परास्त होंगे. समय को को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. दीर्घकालीन विवाद निवृत्ति से चित्त प्रसन्न होगा. आज का दिन कुछ उपलब्धियां लेकर आ रहा है. अजीबोगरीब परिवर्तन के लिए स्मरणीय रहेगा. रचनात्मक कार्य भूमि से संबंधित कोई विवाद सुलझेगा.

वृष- कार्य क्षेत्र अधिक व्यस्तता रहेगी. व्यापार में व्यय ज्यादा और लाभ कम होगा. उद्योग धंधे में जमा पूंजी खर्च करने से पहले सोच विचार कर निर्णय करें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण बाधा आ सकती है. शराब का सेवन करते हो तो आज आप वाहन न चलाएं. किसी परिजन का दूर देश से शुभ समाचार मिलेगा.

मिथुन- आप निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्यों में कोई निर्णय लें. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक सतर्क रहें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक दृष्टि से लाभ की स्थिति सामान्य रहेगी. आजीविका करने वाले लोगों को नौकरी में अपने वरिष्ठ सहयोगी के साथ अधिक तालमेल बनाकर रखने की आवश्यकता रहेगी.

कर्क- कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में विरोधी शांत होंगे. आजीविका की तलाश पूरी होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा.

सिंह- जमीन खरीदने की ध्यान होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से भेंट होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. किसी मित्र से सहयोग मिलेगा. किसी के बहकावे में ना आए.

कन्या- व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आई बाधा सरकारी सहयोग से दूर होगी. व्यापारिक यात्रा सुखद व सफल रहेगी. किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर आपको मिलेगा. कार्य क्षेत्र में अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को नए अधिकार मिलने से कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा.

तुला- राजनीति में झूठे आरोप लगने से आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. सगे संबंधियों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर विचार विमर्श होगा. व्यापार में बिना सोचे समझे कोई परिवर्तन ना करें. अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है.

वृश्चिक- शुभ समाचार आएगा. विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम लें. समय रहते समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें. साझेदारों से घटा हो सकता है. राजनीतिक में आपका सितारा बुलंद होगा. नव निर्माण आदि का काम पूरा होगा. दोस्ती में सहयोग बनाए रखें. कानूनी कार्यवाही का विचार छोड़ें.

धनु- व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. इसके कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. कृषि कार्य में विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. कला, अभिनय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को जनता से अपार स्नेह एवं प्यार मिलेगा. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुएं लेकर आएंगे.

मकर- अपनी वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखें. व्यापार में अत्यधिक मेहनत के बाद भी अपेक्षित सफलता न मिलाने से मन खिन्न रहेगा. कृषि कार्य अथवा पशुपालन के कार्य में संलग्न लोगों को सफलता और सम्मान मिलेगा. दूर देश अथवा विदेश में नौकरी करने के लिए जाना पड़ेगा.

कुंभ- गीत, संगीत, कला अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. राजनीति में आपकी कार्यशैली चर्चा का विषय बनी रहेगी. नए उद्योग धंधे की योजना सफल होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के जिम्मेदारी मिलने से कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा.

मीन- राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी सिद्ध होंगे. जनसंपर्क से प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नवीन निर्माण तथा देव दर्शन की इच्छा बलवंती होगी. असफलता के बीच सफलता का योग है.

Show More

Related Articles

Back to top button