Chhattisgarh
CG में ‘मौत का सफर’: 2 सगे भाई समेत दोस्त हुआ भीषण सड़क हादसे का शिकार, तीनों की मौके पर चली गई जान

बेमेतरा. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बाइक में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 2 सगे भाई थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचक शव को कब्जे में लिया. घटना की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा NH-30 के मटका गांव के पास हुआ है. तीनों युवक दोस्त की शादी से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जांच रही है. तीनों मृतक ग्राम अर्जुनी के हैं. तीनों शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे. इस दौरान ग्राम मटका के पास सड़क हादसे का शिकार हुए हैं.