National

28 April Rashifal : आज इस राशि के जातकों को मिल सकता है शुभ समाचार, जानिए आज का राशिफल

मेष- आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा. माता से अकारण अनबन हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामलों में सतर्कता रखें. अन्यथा स्थिति प्रतिकूल हो सकती है. राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन न मिलने के कारण मन खिन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी से यकायक अनबन हो सकती है. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.

वृष- आज कोई शुभ समाचार मिलेगा. सगे संबंधीयों इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्यक्षेत्र की मुश्किलें कमी होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे.

मिथुन- किसी महत्वपूर्ण कार्य में आ रही मुश्किल दूर होगी. कार्य क्षेत्र में योजनाबद्ध से कार्य करना शुभ रहेगा. अपने ऊपर अधिक भरोसा रखें. इधर–उधर की बातों में ना उलझे. विरोधियों के साथ–साथदारी पूर्वक व्यवहार करें. नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे. राजनीति में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी.

कर्क- आज आपका दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा. धैर्य पूर्वक कार्य करें. विरोधियों से सावधान रहें. जब तक काम पूरा ना हो जाए तब तक किसी कार्य के संबंध में चर्चा न करें. अतिरिक्त परिश्रम करने से स्थिति में सुधार होगा. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों की व्यक्तिगत समस्याएं बढ़ सकती है.

सिंह- आज का दिन मिश्रित फल वाला रहेगा. दिन की शुरुआत अच्छी होगी. नौकरी में अपनी वाणी एवं क्रोध पर संयम रखें. अन्यथा वाद विवाद हो सकता है. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी. धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी के बाहर ही सुलझा लें. अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

कन्या- खराब आर्थिक स्थिति अपमान का कारण बनेगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. राजनीति में विरोधी कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. व्यापार में आय एवं व्यय की सामान्य स्तिथि रहेगी. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी.

तुला- आज शेयर, लॉटरी आदि से यकायक धन लाभ होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने के योग हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्य में सहभागिता करेंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी.

वृश्चिक- आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में अपेक्षित आय न होने से तनाव और चिंता बनी रहेगी. गृहस्थ जीवन में किसी के बहकावे में आकर कलह, उत्पाद कर सकते हैं. बैंक में से जमा पूंजी निकाल कर भोग विलास सामग्री पर धन व्यय करेंगे. नौकरी में अकारण अपमानित होना पड़ सकता है.

धनु- अपने विरोधियों की हर गतिविधि पर कड़ी दृष्टि रखनी होगी. किसी नए व्यापार को शुरू करने से बचें. व्यापार में पूरी निवेश कर सकते हैं. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को नौकर चाकर का सुख मिलेगा.

मकर- आज कार्यक्षेत्र में आपको विशेष सहयोग एवं सम्मान मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ का अवसर प्राप्त होगा. किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को जानकारियां प्राप्त होने से उमंग और उत्साह का संचार होगा. मित्रों संग सुखद एवं आनंददायक समय व्यतीत होगा.

कुंभ- विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई की अन्य बातों के संबंध में अधिक सावधानी रखें. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. किसी के बहकावे में न आए. अपनी बुद्धि विवेक से सही समय पर सही निर्णय निर्णय ले. भ्रमित होने से बचें. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा.

मीन- आज पैतृक धन संपत्ति प्राप्त हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा. गीत संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन एवं मान प्राप्त होगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. संतान सुख में वृद्धि होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button