किसकी लापरवाही, कौन जिम्मेदार ? अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट ने 2 कर्मचारियों को सफाई के लिए गटर में उतारा, दोनों ने तोड़ा दम, जांच से खुलेगा मौत का राज

रायपुर. राजधानी से बड़ी घटना सामने आई है. जहां गटर साफ कर रहे 2 युवकों की मौत हो गई है. दोनों मृतक अशोका बिरयानी फैमिली रेस्टोरेंट के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. दोनों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बता दें कि तेलीबांधा क्षेत्र के अशोका बिरयानी फैमिली रेस्टोरेंट के 2 कर्मचारियों को गटर में सफाई करने के लिए उतारा गया था. जहां वे फंस गए थे. जिन्हे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. दोनों की हालत देखते हुए तत्काल वी केयर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. घटना में जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान डेविड साहू निवासी खामहरिया जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल निवासी खुटादरहा जांजगीर के रूप में हुई है.