CG में बिछा लाशों का ढेर… गहरी खाई में जा गिरी पिकअप, 15 लोगों की मौत की जानकारी, 7 से अधिक घायल…

Kawardha Accident: जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाहपानी इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां 30 लोगों से भरी पिकअप खाई में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 15 लोगों के जान जाने की जानकारी है. वहीं 7 लोगों के घायल भी हुए हैं. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, सभी आदिवासी हैं. जो तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट थे. इसी दौरान पिकअप पहाड़ में अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी. घटना में 14 महिला और 1 पुरुष की मौत हुई है. संख्या बढ़ने के आशंका जताई जा रही है. वहीं कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी सेमराहा गांव के रहने वाले हैं.
वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव कहना है कि पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है. इस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है यह अभी कहना जल्दीबाजी होगी.