13 May Rashifal : आज इन जातकों का बढ़ेगा प्रभाव, इन लोगों को मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

मेष- प्रेम संबंधों में करीबी बढ़ेगी. व्यापार में अपनी किसी व्यापारी की योजना को गुप्त रूप से अमल में लाना ही उचित रहेगा. किसी के कहानी सुने में आकर आप अपने मार्ग से भटक सकते हैं. पढ़ाई में लगे लोगों को सफलता मिलेगी.
वृषभ- महत्वपूर्ण योजना अज्ञात कर्म से स्थगित हो सकती है. महिलाओं का समय हास्य रस में बीतेगा. कार्य आरंभ करने से भाग्य का सितारा चमकेगा. लंबी यात्रा श्रेष्ठ नहीं है. पारिवारिक कलह कुघटना चक्र को जन्म दे सकते हैं. मंगल उत्सव में जाने का न्योता मिलेगा.
मिथुन- आज दिन अच्छा रहेगा. जिस कार्य को आपको उम्मीद नहीं थी वह कार्य पूरा होगा. नौकरी में आपकी ईमानदार कार्य शैली की चर्चा होगी. लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा. लेखन या पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता और सम्मान मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से कार्य क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा.
कर्क- राजनीतिक परिचर्चात तर्क वितर्क से बचें. उद्योग धंधे में आश्चर्यजनक उन्नति एवं प्रगति की संभावना है. अत्यधिक भाग दौड़ का चक्र चलेगा. असामान्य परिस्थितियों का डटकर सामना करें. योजना पूर्ति से लाभ होगा. अनिवार्य प्रवास सामाजिक धार्मिक कामों में पूर्ण होने के संयोग है.
सिंह- गुस्से पर काबू रखें। किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन का दूरदर्शन संदेश आएगा. अथवा शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा. घर में भोग विलास की सुविधाओं पर अत्यधिक धन व्यय करेंगे.
कन्या- कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियां कम होगी. सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाने की कोशिश करें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नए आय स्रोतों पर ध्यान दिए ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. कार्य क्षेत्र में परिश्रम के बाद भी उस अनुपात में फल प्राप्त नहीं होगा.
तुला- राजनीतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में आपकी ईमानदारी कार्य एवं सक्रिय कार्य शैली से लोग प्रभावित होंगे. आपके नए मित्र बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने के संकेत है. व्यापार में समयबद्ध तरीके, पूरी लगन के साथ कार्य करें. आपके व्यापार में विस्तार होगा.
वृश्चिक- रोजगार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. कला, अभिनय, शिक्षा, अध्ययन, अध्यापन आदि के कार्य में लगे लोगों को कोई विशेष सम्मान एवं सफलता प्राप्त होगा. परीक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
धनु- भविष्य में इसका अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम एवं परिस्थितियों को अनुकूल बनाने और सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. अनावश्यक वाद विवाद में ना उलझे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में वृद्धि होगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय अधिक सकारात्मक रहेगा.
मकर- कार्य क्षेत्र में भाई बहनों का यथासंभव सहयोग प्राप्त होता रहेगा. धैर्य एवं साहस बनाए रखें. महत्वपूर्ण कार्य में अधिक जल्दबाजी में विशेष रूप से कार्य क्षेत्र के संबंध में कोई बड़ा निर्णय न लें. लघु यात्राओं के योग बनेंगे. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नवीन दायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं.
कुंभ- नौकरी में अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से मार्गदर्शन मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. राजनीति में उच्च पद या जिम्मेदारी मिल सकती है. यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
मीन- यात्रा में सावधानी बरते. भोग विलास की प्रवृत्ति से बचें. समाज में बदनामी के अलावा जेल की हवा खानी पड़ सकती है. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना पर खूब सोच समझ कर निर्णय ले. किसी के कहे सुने में न आए. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं.