National

12 May Rashifal : इन जातकों की बढ़ सकती है सुख-सुविधा, इन लोगों की व्यापारिक स्थिति में होगा सुधार

मेष- व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. आपकी व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. नवीन उद्योग धंधे में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. सुरक्षा के कार्य में कार्यरत लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ेगा.

वृषभ- महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विलंब हो सकता है. व्यापार में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. किसी सामाजिक कार्य में आपकी अहम भूमिका रहेगी. भूमि, भवन, वाहन से संबंधित कार्यों में आपकी रुचि अधिक रहेगी. माता से शुभ समाचार मिलेगा. कोई औद्योगिक योजना बना ले लेकिन खुद को केंद्र में रखें.

मिथुन- पारिवारिक मित्र से व्यापारिक संबंध शुरू हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपके कार्यों एवं अनुभव की सरहना होगी. लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने के योग बनेंगे. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की जनगणना में सराहना होगी. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अपने उच्च अधिकारियों के प्रति सम्मान का भाव रखें.

कर्क- विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि रहेगीकिसी बौद्धिक प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता और सम्मान मिलेगा. किसी नई औद्योगिक इकाई का शुभारंभ होगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है. क्रय विक्रय के व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे.

सिंह- आज राजनीति में विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. किसी पुराने मुकदमे में जीत हासिल होगी. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने गुप्त रणनीति में सफलता मिलेगी नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. भवन निर्माण के कार्य में संलग्न लोगों को सफलता और सम्मान मिलेगा.

कन्या- अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय ले. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक जागरूक रहे. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ उन्नति की योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी.

तुला- किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी का वरदहस्त रहेगा. नौकरी में नौकर चाकर वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. राज्य स्तरीय सम्मान मिल सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है.

वृश्चिक- सहयोगियों जनों से मतभेद हो सकते हैं. किसी के बहकावे में न आए. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकता है. इस संबंध में सावधानी बरतें.

धनु- व्यापार व घर में चोरी होने की संभावना है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोग अपनी कंपनी बदलने का निर्णय अचानक ले सकते हैं. लेकिन आप ऐसे निर्णय पर थोड़ा सोच विचार जरूर करें. अन्यथा भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शराब पीकर वाहन न चलाएं. गंभीर दुर्घटना हो सकती है.

मकर- करियर को लेकर कुछ अधिक सक्रिय दिखाई देंगे. आप अपने करियर को सुधारने के लिए पूरी तरह से सजग दिखाई देंगे. यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको कुछ अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. आपके ज्ञान विज्ञान का स्तर अच्छे संकेत देने वाला है.

कुंभ- किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात सार्थक सिद्ध होगी. रोजी रोजगार के लिए किया जा रहे प्रयत्न सफल होने में कुछ विघ्न आ सकता है. न्याय व्यवस्था में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता या सम्मान मिलेगा. फोर्स में कार्यरत लोगों को अपने साहस और पराक्रम पर गर्व महसूस होगा.

मीन- आप अपने करियर को एक नई दिशा देना चाहेंगे. आप दूर की सोच रखते हुए आपकी संस्था के साथ अपनी सेवाएं अनुरूप के लिए देना शुरू कर देंगे. आप ज्ञान विज्ञान के संबंधित क्षेत्र में आगे रहेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button