जानलेवा बना जहरीला Cake: केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, जानिए कैसे जन्मदिन बना मरण दिन

CRIME NEWS: 10 साल की बच्ची और उसका परिवार जन्मदिन के जश्न में डूबा हुआ था. परिवार को क्या पता था कि ये खुशियां चंद मिनटों की है. जैसे ही बच्चे ने केक काटा और सभी ने एक-दूसरे को केक खिलाया फिर सबकी तबियत बिगड़ने लगी. वहीं 10 साल की बर्थडे गर्ल की केक खाने से मौत हो गई. जब मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच की गई तो दिल को झकझोर देने वाला खुलासा हुआ.
पूरा मामला पटियाला का बताया जा रहा है. जहां एक परिवार 10 साल की बच्ची मानवी का जन्मदिन मना रहे थे. परिवार के लोगों ने बच्ची के लिए नजदीक के ही कान्हा बेकरी से केक आर्डर किया. जिसके बाद बच्ची और उसके घर वालों ने केक खाया और बीमार पड़ गए. वहीं बच्ची की मौत हो गई.

घटना को लेकर बच्ची के दादा का कहना है कि केक खाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिवार वालों का आरोप है कि जिस केक को उन्होंने मंगवाया, उसमें जहरीला पदार्थ मिला हुआ था.
वहीं जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केक की जांच की तो पाया कि केक में सिंथेटिक स्वीटनर का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया गया था. जिसकी वजह से बच्ची की मौत हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि सिंथेटिक स्वीटनर की मात्रा बढ़ाने से शरीर का ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है, जिससे जान चली जाती है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बेकरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दुकान सीज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सकती है.