National
अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर बड़ा हादसा, एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार को बड़ी घटना हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. नडियाद के पास से गुजरने वाली एक कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी. जानकारी के मुताबिक कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी. इस बीच ये एक्सीडें हो गया.

हादसे की सूचना प्रशासन को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. साथ ही सभी लोगों का शव भी बरामद किया गया है. हालांकि हादसे में मरने वालों के परिवार के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
इस हादसे में कार पूरी तरह से चूर हो गई है. कार आगे की तरफ से ट्रेलर में घुसी है. जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए हैं.