National

10 May Rashifal : इन जातकों का अधूरा कार्य हो सकता है पूरा, इन लोगों अपनी योजनाओं को गुप्त रखने की जरुरत

मेष- नौकरी में कोई विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रचकर परेशान करने का प्रयास करेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बोली भाषा को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. रोजगार व्यापार को लेकर कुछ चिंताएं बनी रहेगी.

वृषभ- किसी महत्वपूर्ण योजना अथवा अभियान में कमान आपको मिल सकती है. व्यापार में नए मित्र सहयोगी सिद्ध होंगे. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में आपको बॉस की अनुपस्थिति में लाभ मिलेगा. शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धन लाभ के साथ उन्नति होगी.

मिथुन- अपने महत्वपूर्ण कार्यों को सार्वजनिक न करें. समाज में तालमेल बनाकर रखें. अपनी गुप्त योजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करें. बाहर की यात्रा करते समय सावधानी बरतें. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को व्यक्तिगत समस्याओं का सामना करना होगा.

कर्क- आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को उच्च सफलता के साथ लाभ प्राप्त होगा.

सिंह- कार्य क्षेत्र के संबंध में शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय न ले. आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उन्नति के साथ लाभ प्राप्त होगा. नौकरी की तलाश आज पूरी होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्र कंपनी में कार्यरत लोगो को किसी साथी की निकटता का लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी.

कन्या- पैतृक धन संपत्ति को लेकर परिवार में वाद विवाद झगड़े का रूप ले सकता है. आप अपनी सूझबूझ से पारिवारिक विवाद को शांत करने का प्रयास करें. नौकरी में आपको नवीन दायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. राजनीति में आपकी प्रभावपूर्ण भाषण शैली जनमानस पर अधिक अच्छी छाप डालेगी.

तुला- आज संतान सुख में वृद्धि होगी. परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन की बाधा दूर होगी. किसी व्यापारिक मित्र से सहयोग सानिध्य मिलेगा. गायन के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी. किसी अधूरी कार्य के पूरे होने से साहस और उत्साह बढ़ेगा.

वृश्चिक- कार्यक्षेत्र में आने वाली विघ्न बाधाएं कम होगी. जॉब क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने कार्य योजना को विस्तार देने की आवश्यकता रहेगी. परिश्रम करने से पीछे न रहे. सफलता अवश्य मिलेगी. कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें.

धनु- नौकरी में अपनी उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ाने का लाभ आपको मिलेगा. नौकरी में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा के योग हैं. सामाजिक कार्य में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी. आपको स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी.

मकर- उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद होने से मन खिन्न रहेगा. संबंधों में दूरियां बढ़ेगी. यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कोई मित्र विश्वास घात कर सकता है.

कुंभ- अच्छे व्यक्तियों से पहचान बनेगी. घूम फिरकर आजीविका चलाने वाले लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण स्थान पर कार्य करने का अवसर मिलेगा. शासन सत्ता में आपकी पकड़ मजबूत होगी.

मीन- राजनीति में उच्च पद या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्राप्त होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनका पैकेज बढ़ने का शुभ समाचार मिल सकता है. कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों को उन्नति के साथ लाभ होगा. जमीन, घर या गाड़ी खरीद सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button