Lok Sabha Third Phase Voting : देश की 93 सीटों पर मतदान जारी, 9 बजे तक 10.57 प्रतिशत मतदान, इस राज्य में सबसे ज्यादा पोलिंग, ये प्रदेश सबसे पीछे

Loksabha Election. देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन 11 राज्यों में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार गुजरात, कर्नाटक और बिहार शामिल है. वहीं एक केंद्र शासित प्रदेश दादर और नागर हवेली एवं दमन और दीव भी शामिल है. अब तक सबसे ज्यादा 14.22 प्रतिशत वोट मध्यप्रदेश में पड़े हैं. वहीं सबसे कम वोट महाराष्ट्र में हुआ है.

ये हैं राज्यवार आंकड़ें (State wise voting percentage) :
- मध्यप्रदेश 14.22%
- पश्चिम बंगाल 14.60%
- छत्तीसगढ़ 13.24%
- गोवा 12.35%
- उत्तर प्रदेश 11.63%
- दादर और नागर हवेली एवं दमन और दीव 10.13%
- असम 10.12%
- बिहार 10.03%
- गुजरात 9.87%
- कर्नाटक 9.45%
- महाराष्ट्र 6.64%
इन सीटों पर जारी है मतदान
तीसरे चरण में गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्यप्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम की 4, पश्चिम बंगाल की 4, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की 2 सीटों पर मतदान जारी है. तीसरे चरण में कुल 1.85 लाख पोलिंग बूथ पर 17.24 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 8.85 करोड़ पुरुष मतदाता और 8.39 करोड़ महिला हैं.
इन दिग्गजों की साख दांव पर
तीसरे चरण के चुनाव में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. वहीं डिंपल यादव, सुप्रिया सुले, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, जगदीश शेट्टार जैसे विपक्षी नेताओं की लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. जहां आज मतदाता इन दिग्गजों का भाग्य तय कर रहे हैं.